रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के संझौली में एक ठाकुरबाड़ी के पुजारी की अपराधियों ने हत्या कर दी. मृत पुजारी का नाम यदु सिंह (Murder of priest Yadu Singh) है. वे 85 वर्ष के थे. बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मैधरा करमैनी ग्राम के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. पुजारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंःRohtas News : ऐतिहासिक मंदिर के आस-पास फैली गंदगी और अवैध अतिक्रमण पर SDM बोली- 'जल्द होगा ACTION'
कमरे में जख्मी मिलेः घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात यदु सिंह रात में खाना खाने के बाद ठाकुरबाड़ी के पीछे अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. रात में अपराधियों ने कमरे में घुसकर धारदार हथियार से उनके शरीर पर जगह जगह वार किया. बुधवार की सुबह जब पुजारी बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों ने उनके कमरे में जाकर जब देखा. वहां वे गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में पड़े मिले. उनके शरीर पर जगह जगह धारदार हथियार से वार किया गया था.
चार दशक मंदिर की देख रेख कर रहे थेः इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जख्मी हालत में उन्हें स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया. बुधवार दोपहर बाद उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार ठाकुरबाड़ी व हनुमान मंदिर की करीब 40-45 वर्षों से देखरेख कर रहे थे. चार दशक पहले वे यहां आए थे और इसके बाद यहीं रह गए. चार दशक से पूजा पाठ कर रहे थे. कभी किसी से विवाद नही हुआ.
"पुजारी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा"- शंभू कुमार, थाना अध्यक्ष