बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP-JDU का कोई मुकाबला नहीं, काम में सरकार की खुद से है प्रतियोगिता: नित्यानंद राय

रोहतास में विधान परिषद चुनाव की तैयारी (Preparation for MLC Election in Rohtas) में सभी पार्टियां लगी हुई हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी संतोष सिंह (BJP MLC Candidate Santosh Singh) के समर्थन में प्रचार करने के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सासाराम पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर..

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

By

Published : Apr 1, 2022, 8:35 PM IST

रोहतास:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) की तैयारियों में सभी पार्टियां जी जान से जुटी हैं. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनप्रतिनिधियों से वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) सासाराम पहुंचे और भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी संतोष सिंह के लिए वोट मांगा. कैमूर-रोहतास विधान परिषद चुनाव को लेकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी संतोष सिंह के समर्थन में जनप्रतिनिधियों से वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें-MLC चुनाव को लेकर छपरा में NDA की बैठक, MP सिग्रीवाल बोले- 'गठबंधन प्रत्याशी की जीत निश्चित'

बीजेपी प्रत्याशी के लिए नित्यानंद राय ने मांगा वोट:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार खुद अपने पिछले कार्यकाल से प्रतियोगिता कर, वर्तमान कार्यकाल में बेहतर विकास के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार में जो सरकार चल रही है. यह सरकार की प्रतियोगिता अपने ही किए गए कार्यों से है ना कि दूसरे से है.

'हर साल बेहतर प्रदर्शन करने की सरकार की कोशिश':'सन 2015 में जो विकास कार्य बिहार में हुए, फिर 2020 में उस विकास कार्यों का जनता ने मूल्यांकन किया, और सरकार बनाने का मौका दिया. वो हर साल बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. यही कारण है कि आज उनका प्रतिद्वंदी कोई नहीं है. एनडीए की सरकार खुद अपने ही कार्यों से प्रतियोगिता कर, आगे निकलने की सोच रखती है. निवर्तमान विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर जनता इन्हें दोबारा मौका देगी.'- नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री

24 सीटों पर होना है MLC चुनाव:गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें-MLC चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी पैनी नजर: लखीसराय DM

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details