बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

रोहतास में गर्भवती महिला की हत्या से सनसनी (Murder of pregnant woman in Rohtas) फैल गई. महिला की गोली मारकर हत्या की गई है.

रोहतास में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या
रोहतास में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 8, 2022, 9:23 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 9:54 AM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या (Pregnant woman shot dead in Rohta) कर दी गई. पुलिस ने करगहर के रजवाहा पथ से शव को बरामद किया है. हालांकि मृतक महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. ये घटना करगहर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें: पटना में डॉक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, मंगलवार देर शाम घर से निकली थी रिमझिम

गर्भवती महिला की हत्या से सनसनी: करगहर इलाके के रजवाहा पथ पर पुलिस ने बीच सड़क से मृतक महिला का शव बरामद किया है. दरअसरल महिला का शव मिलने की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि महिला के सिर में गोली मारी गई है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने महिला को सुनसान इलाके में लाकर गोली मार दी और शव को वहीं छोड़कर भाग गया.

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला गर्भवती दिख रही है. साथ ही उसके शरीर पर सोने-चांदी के आभूषण भी हैं. पुलिस ने मृतक के शव की फोटोग्राफी करवायी है, ताकि उसकी पहचान हो सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

"शव मिलने की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला के सिर में गोली मारी गई है. देखने से लगता है कि वह गर्भवती है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. स्थानीय स्तर पर महिला की पहचान की कोशिश में पुलिस लग गई है"-राम भरत पासवान, पुलिसकर्मी, करगहर थाना

Last Updated : Nov 8, 2022, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details