बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छुट्टी बिताने के बाद गांव से सिक्किम लौटे थे जवान प्रमोद सिंह.. 20 दिन बाद आई शहीद होने की खबर

सिक्किम के जेमा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक तीखे मोड़ पर स्लिप हो गया (Army vehicle crashes in Zima village of Lachen in North Sikkim). हादसे में भोजपुर के लाल नायक प्रमोद सिंह भी शहीद हो गये. प्रमोद सिंह दो महीन की छुट्टी पर घर आये थे.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/24-December-2022/17299371_pramod-2.jpg
प्रमोद के भाई.

By

Published : Dec 24, 2022, 3:48 PM IST

प्रमोद सिंह के गांव में पसरा सन्नाटा.

भोजपुरःशहीद जवान प्रमोद सिंह उदवंतनगर के वामपाली गांव के रहने वाले थे. उनकी शहादत की खबर मिलने के बाद से वामपाली गांव में सन्नाटा पसर गया. लोगों में गम का माहौल है. हर कोई इस खबर को सुनकर सन्न था, क्योंकि अभी 20 दिन पहले ही वह सबसे मिलकर ड्यूटी पर लौटा था. शहीद प्रमोद के बड़े भाई अजय सिंह ने बताया कि दो महीने की छुट्टी पर घर आया था.

शहीद प्रमोद सिंह (फाइल फोटो).

इसे भी पढ़ेंः सिक्किम सड़क हादसे में खगड़िया के चंदन कुमार शहीद, गांव में पसरा सन्नाटा

"प्रमोद सिंह दो महीनों की छुट्टी लेकर गांव आये थे और 20 दिनों पहले ही वो गांव से छुट्टी बीताने के बाद सिक्किम अपने पोस्ट की ओर लौट गए थे. दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे. स्वभाव से मृदुल और मिलनसार भाई के शहीद होने की खबर से पूरा परिवार गम में डूबा है."- अजय सिंह, शहीद प्रमोद सिंह के बड़े भाई

परिवार के साथ प्रमोद सिंह.

गांव से था लगावः अजय सिंह ने बताया कि प्रमोद को गांव से बहुत लगाव था. उसका परिवार देहरादून में रहता है, लेकिन छुट्टी मिलने के बाद गांव जरूर आता था. ग्रामीणों की मानें तो गांव आने के बाद प्रमोद घर पर स्थिर से नहीं बैठता था. उसे खेतों पर जाना और लोगों से मिलना जुलना पसंद था. वह सबसे बड़ी आत्मीयता से मिलता. देश सेवा तो विरासत में मिली थी. उसके पिता भी सेना से रिटायर हुए हैं.

इसी हादसे में हुई थी प्रमोद सिंह की मौत.

आर्टिलरी कोर में नायक थे प्रमोदः साल 2011 में दानापुर में जॉइनिंग के बाद फिलहाल वो सिक्किम में 221 फील्ड रेजिमेंट में आर्टिलरी कोर में नायक के पद पर तैनात थे. शहीद जवान प्रमोद सिंह दो महीनों की छुट्टी लेकर गांव आए थे और 20 दिनों पहले ही वो गांव से छुट्टी बिताने के बाद सिक्किम अपने पोस्ट की ओर लौट गए थे. दो बहनों और दो भाई में सबसे छोटे थे प्रमोद सिंह के पिता भी सेना से रिटायर्ड हैं. बता दें कि इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शोक जताया था. हादसे में शहीद सभी सैनिकों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details