बिहार

bihar

चुनाव में राजनीतिक भागीदारी चाहता है कुम्हार समाज, कहा- उपेक्षा के हैं शिकार

By

Published : Mar 2, 2020, 5:54 PM IST

कुम्हार समाज के लोगों का कहना है कि पूरे बिहार में उन लोगों की संख्या बहुत है. लेकिन इसके बावजूद वे राजनीतिक अवहेलना के शिकार हैं.

rohtas
बिहार राज्य कुम्हार प्रजापति समाज

रोहतास:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न वर्ग के लोग अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. ऐसे में सासाराम में बिहार राज्य कुम्हार प्रजापति समाज ने अपनी राजनीतिक भागीदारी को लेकर राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा है.

राजनीतिक भागीदारी करेंगे सुनिश्चित
दरअसल, सासाराम स्थित जिला मुख्यालय में बिहार राज्य कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के बैनर तले कुम्हार समाज के लोगों ने एक बैठक बुलाई. जिसमें उन लोगों ने अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बल दिया. उन लोगों ने कहा कि जो राजनीतिक दल उनके प्रतिनिधियों को चुनाव में टिकट देगी, पूरे प्रदेश का कुम्हार समाज उनके साथ खड़ा होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

'राजनीतिक अवहेलना के हैं शिकार'
कुम्हार समाज के लोगों का कहना है कि पिछले 70 सालों से वे सिर्फ वोट देने का काम कर रहे हैं. जबकि अब उन्हें भी इसमें अपनी हिस्सेदारी चाहिए. उन लोगों ने कहा कि पूरे बिहार में उन लोगों की संख्या बहुत है. लेकिन इसके बावजूद वे राजनीतिक अवहेलना के शिकार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details