रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर दो प्रखंड बिक्रमगंज व अकोढ़ी गोला में रविवार को मतदान (Voting) चल रहा है. पांचवें चरण के मतदान को लेकर ग्रामीण इलाके के वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला. वोटिंग के दौरान ईटीवी भारत के कैमरे में लोकतंत्र की अनूठी तस्वीरें कैद हुई हैं.
ये भी पढ़ें-भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'
दरअसल, अकोढ़ी गोला के मुड़ियार स्थित मतदान केंद्र पर एक पोती अपने दादा को वोट दिलाने के लिए मतदान केंद्र तक ले जाती दिखीं. छात्र भी गांव के लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शिरकत करने के लिए जागरूक करते नजर आए. वहीं, दूसरी तस्वीर अकोढ़ी गोला के बरादी मतदान केंद्र का है जहां एक पुत्र अपनी बीमार मां को पीठ पर लादकर मतदान केंद्र तक ले गया और वोट दिला कर वापस घर पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान जारी, बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: निर्वाचन आयोग
मतदान केंद्र पर अपना मतदान कर शिवानी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर खासकर आधी आबादी उत्साहित है. घूंघट में गांव घर की महिलाएं अपना वोट देने के लिए आ रही हैं. मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ है. घर का काम बाद में पहले वोटिंग करना महिलाओं को जरूरी लग रहा है.
'गांव की सरकार चुनने में अहम भूमिका वह निभा रही हैं. प्रत्याशी जो पंचायत का विकास करेगा वोट उन्हीं को दिया जाएगा,': शिवानी, महिला मतदाता
ये भी पढ़ें-मसौढ़ीः पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी के साथ मतदान सामग्री का डिस्पैच शुरू, 24 को मतदान
बता दें कि पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पांचवें चरण को लेकर 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान जारी है. आज 93145 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता बटन दबाकर और मुहर लगाकर कर रहे हैं. कुछ प्रखंडों में 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ है. ईवीएम और बॉयमेट्रिक काम नहीं करने के कारण 30 मिनट देरी से वोटिंग शुरू हुई.
38 जिलों के 58 प्रखंडों में हो रहे चुनाव को लेकर के राज्य निर्वाचन आयोग मुस्तैद है. चुनाव आयोग आयुक्त के द्वारा बूथों के चयन को लेकर के साफ तौर पर निर्देश दिया है कि बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए. चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, लाइव वेबकास्टिंग के जरिए हो रही है मॉनिटरिंग
सभी बूथों पर मतदान करने वालों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक का प्रयोग किया जा रहा है. बायोमेट्रिक के प्रयोग से बोगस वोटिंग काफी हद तक रोकी जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए दिशा निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं नीतीश कुमार, उपचुनाव में जनता देगी जवाबः चिराग पासवान
ये भी पढ़ें-आज शाम की फ्लाइट से लालू आ रहे हैं...बिहार में सियासी पारा चढ़ा