रोहतास:बिहार के रोहतास में खाकी वर्दीधारी बर्खास्त (Police Sacked In Rohtas) किया गया. दरअसल यहां खाकी वर्दी पहनकर कई गलत कारनामे को पुलिसकर्मियों ने अंजाम दिया. ताजा मामला रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना का है. जहां एक साथ तीन पुलिसकर्मियों पर एसपी की बड़ी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-कटिहार: पुलिस सेवा से तीन दागी बर्खास्त, 15 दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप
Rohtas News: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त, एक पर कार्रवाई की अनुशंसा, जानें क्यों गिरी गाज?
रोहतास एसपी विनीत कुमार ने दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया. पहले सिपाही पर आरोप है कि एक छात्रा के साथ छेड़खानी किया. जबकि दूसरे पर आरोप है कि ट्रक चालकों से अवैध बालू मामले में वसूली करता है. इसके साथ ही एक और पुलिसकर्मी को बिना कारण बताए ड्यूटी से कई दिनों तक अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त करने की अनुशंसा की है. पढ़ें पूरी खबर...
दो पुलिसकर्मी बर्खास्त:एसपी विनीत कुमार ने इस मामले पर बताया कि जिले में 2 सिपाहियों को बर्खास्त किया गया. इसके साथ ही एक और एसआई नरेश कुमार चौधरी को बालू वाले ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में डीआईजी से बर्खास्तगी की अनुशंसा कर दी है. बताया जाता है कि विक्रमगंज थाना कांड संख्या 534 /19 के तहत सिपाही मनोज कुमार यादव को छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया.
गायब रहे पुलिसकर्मी को किया बर्खास्त: जबकि एक अन्य मामले में सिपाही सुनील कुमार ने 6 दिनों का स्वीकृत अवकाश लेकर बिना किसी सूचना के 386 दिनों की लंबी अवधि तक गायब रहे जिसके आरोप में विभागीय कार्यवाही चलाकर बर्खास्त किया गया. इधर, तीसरे मामले में एएसआई नरेश कुमार के विरुद्ध काराकाट थाना कांड संख्या 24/17 दर्ज किया गया. जिसमें एएसआई नरेश चौधरी पर बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली करने का आरोप है. इसे भी सेवा से बर्खास्त करने के लिए शाहाबाद डीआईजी से अनुशंसा की गई है.
सुबह भी होगी पेट्रोलिंग: इन मामलों पर बात करते हुए एसपी विनीत ने बताया कि किसी भी कीमत पर लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. अब हर थाने की पुलिस सुबह में भी पेट्रोलिंग करेगी. वहीं जिन थानों में महिला सिपाही हैं, उनमें रात्रि गस्ती में भी उनको अनिवार्य रूप से भेजा जा रहा है.
"दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है. एक और की बर्खास्तगी के लिए अनुशंसा कर दी गई है. किसी भी कीमत पर लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. अब हर थाने की पुलिस सुबह में भी पेट्रोलिंग करेगी'. - विनीत कुमार एसपी रोहतास