रोहतास: सासाराम नगर थाने में सिपाही के पद पर तैनात रामबलेश्वर सिंह की तबियत ड्यूटी के दौरान अचानक खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनको वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही बिहार पुलिस के सिपाही की मौत हो गई.
सासाराम नगर थाने में तैनात सिपाही की हार्टअटैक से मौत - Death from heart attack
रोहतास के सासाराम नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी की हार्टअटैक से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों और पुलिस विभाग में मातम का माहौल छा गया.
ड्यूटी के दौरान सिपाही की तबियत खराब
वहीं, मृतक सिपाही राम बालेश्वर सिंह के बेटे ने बताया कि काफी दिनों से उनके पिता की तबियत खराब थी. उनके सीने में अक्सर दर्द रहा करता था डॉक्टरों का इलाज भी चल रहा था. लेकिन ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में काफी तेज दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वाराणसी ले जाने के दौरान हुई मौत
डॉक्टर से दिखाने के बाद सिपाही रामबालेश्वर अपने गांव करगहर प्रखंड के सिमरिया चले गए. गांव में रहने के दौरान ही उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में सासाराम के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर ने हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी ले जाने के दौरान सासाराम में ही पुलिसकर्मी की हार्टअटैक से मौत हो गई.