बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम नगर थाने में तैनात सिपाही की हार्टअटैक से मौत - Death from heart attack

रोहतास के सासाराम नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी की हार्टअटैक से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों और पुलिस विभाग में मातम का माहौल छा गया.

पुलिसकर्मी की हार्टअटैक से मौत
पुलिसकर्मी की हार्टअटैक से मौत

By

Published : Dec 2, 2020, 3:19 PM IST

रोहतास: सासाराम नगर थाने में सिपाही के पद पर तैनात रामबलेश्वर सिंह की तबियत ड्यूटी के दौरान अचानक खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनको वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही बिहार पुलिस के सिपाही की मौत हो गई.

ड्यूटी के दौरान सिपाही की तबियत खराब
वहीं, मृतक सिपाही राम बालेश्वर सिंह के बेटे ने बताया कि काफी दिनों से उनके पिता की तबियत खराब थी. उनके सीने में अक्सर दर्द रहा करता था डॉक्टरों का इलाज भी चल रहा था. लेकिन ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में काफी तेज दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सिपाही की हार्टअटैक से मौत

वाराणसी ले जाने के दौरान हुई मौत
डॉक्टर से दिखाने के बाद सिपाही रामबालेश्वर अपने गांव करगहर प्रखंड के सिमरिया चले गए. गांव में रहने के दौरान ही उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में सासाराम के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर ने हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी ले जाने के दौरान सासाराम में ही पुलिसकर्मी की हार्टअटैक से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details