बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में ईद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील - पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

रोहातस में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. ईद पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में मार्च किया और लोगों से ईद के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर..

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : May 2, 2022, 10:08 AM IST

Updated : May 2, 2022, 10:54 AM IST

रोहतास:बिहार के सासाराम मेंईद पर्व (Eid Festival In Sasaram) को लेकर रोहतास पुलिस की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस के जवानों ने बाइक से पूरे शहर में मार्च किया. इस दौरान लोगों से ईद पर्व को लेकर आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाने की अपील की गई. सासाराम के अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार और डीएसपी संतोष कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने बाइक से पूरे नगर का भ्रमण किया.

ये भी पढ़ें-भागलपुर: रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च, SDPO ने कहा- 'अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च: बता दें कि सासाराम के नगर थाना से निकलकर फ्लैग मार्च बस्ती मोड़ होते हुए धर्मशाला चौक और बौलिया के अलावे पोस्ट ऑफिस चौराहा सहित विभिन्न इलाकों में गई. इस दौरान नगर थाने के नगर थाने के थानाध्यक्ष संजय सिन्हा भी मौजूद रहे. सासाराम के डीएसपी संतोष कुमार राय ने बताया कि लोगों में सद्भावना कायम रखने और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह मार्च निकाला गया है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, SP ने की शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 2, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details