बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः चोरी हुए इंसास राइफल समेत बंदूक और देसी कट्टा बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार - rohtas news

पिछले कुछ महीनों में सासाराम से पुलिस की दो इंसास राइफल चोरी हो गई थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके पुलिस ने बरामद कर लिया है.

rohtas
चोरी इंसास राइफल बरामद

By

Published : Dec 12, 2019, 11:04 PM IST

रोहतासःपुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले कुछ महीनों में सासाराम से पुलिस की दो इंसास राइफल चोरी हो गई थी. जिसे नाटकीय ढंग से काफी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

दो इंसास राइफल की चोरी
पिछले महीने कुदरा और सासाराम रेलवे स्टेशन के बीच चंबल एक्सप्रेस से एक सीआरपीएफ के जवान की राइफल चोरी हो गई थी. जिसके कुछ दिनों बाद सासाराम के ईवीएम कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मी की इंसास राइफल भी चोरी हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छापेमारी को दौरान गिरफ्तारी
एएसपी हृदय कांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में एक टीम को गठित कर करगहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिरधरपुर गांव में छापेमारी की गई. इसी क्रम में छोटू नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
छोटू के घर से इंसास राइफल और दो नाली बंदूक के अलावा एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और चार खाली खोखा बरामद किया गया. एएसपी ने बताया कि उससे पूछताछ के आधार पर अन्य 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details