बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बंद पड़े अस्पताल के खंडहरनुमा मकान से शराब की बड़ी खेप बरामद

रोहतास के बंद अस्पताल के खंडहर नुमा गोदाम के अंदर से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

-rohtas
-rohtas

By

Published : Sep 9, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 6:12 PM IST

रोहतासः सूबे में शराबबंदी के बावजूद भी शराब बरामद होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ताजा मामला रोहतास जिले के डालमियानगर का है. जहां एक बंद पड़े अस्पताल परिसर से देशी-विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है. इलाके में अब तक की बड़ी खेप बरामद होने से पुलिस भी सकते में है.

शराब की बड़ी खेप बरामद
दरअसल डालमियानगर के ईएसआई अस्पताल के खंडहर भवन के पीछे से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. वहीं पुलिस को देखकर मौके से शराब के धंधेबाज फरार हो गए. बताया जाता है कि बरामद शराब एक ट्रक से अधिक है. बंद अस्पताल के खंडहर नुमा गोदाम के अंदर से दो हजार कार्टून से अधिक शराब मिलने की सूचना है. फिलहाल इस मामले में किसी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बंद पड़े भवन से मिला शराब
बता दें कि डालमियानगर उद्योग समूह के अंतर्गत यह ईएसआई अस्पताल संचालित था. लेकिन पिछले कई दशक से यह बंद पड़ा है. इसके बंद पड़े भवन को शराब माफियाओं ने गोदाम के रूप में उपयोग किया. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. बरामद शराब की गिनती जारी हैं.

धंधेबाजों के गिरोह को किया जा रहा चिन्हित
वहीं इस संबंध में एएसपी संजय कुमार ने बताया कि छापेमारी कर शराब के धंधेबाजों के गिरोह को चिन्हित किया जा रहा है. इलाके में अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा. जल्द ही धंधेबाज सलाखों के पीछे होंगे.

Last Updated : Sep 9, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details