रोहतासः जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर एक कंटेनर अंग्रेजी शराब को बरामद किया. जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रूपये बताई जा रही है.
रोहतासः नये साल से पहले शराब से भरी कंटेंनर जब्त - bihar news
डेहरी के डीएसपी ने फोन पर बताया कि शराब माफिया बड़ी मात्रा में शराब की खेप जिले में पहुंचा रहे थे. लिहाजा पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर एक कंटेनर अंग्रेजी शराब को बरामद किया. जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रूपये बताई जा रही है.
पुलिस ने किया शराब जब्त
गौरतलब, है कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब माफिया धड़ल्ले से शराब के कारोबार को करने में दिलचस्पी दिखा रहे है. कुछ ऐसा ही मामला रोहतास जिले के तिलौथू के पहाड़ी क्षेत्र में भी देखने को मिला. जहां शराब माफिया कंटेनर में अंग्रेजी शराब भरकर कारोबार करने के लिए पहुंचे थे. उसी समय तिलौथू थाना को गुप्त सूचना मिली की शराब की बड़ी मात्रा पहाड़ी क्षेत्र में लाई जा रही है. लिहाजा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर एक कंटेनर अंग्रेजी शराब को बरामद किया. जिसमें 20 हजार लीटर अंग्रेजी शराब पकड़े गए. वहीं, मौके से शराब तस्कर भाग निकले. गौरतलब है कि नववर्ष के मौके पर शराब माफिया जश्न मनाने के लिए शराब की बड़ी मात्रा में खेप जिले में पहुंचा रहे हैं.
क्या कहते है डीएसपी
इस घटना के बारे में डेहरी के डीएसपी ने फोन पर बताया कि शराब माफिया बड़ी मात्रा में शराब की खेप जिले में पहुंचा रहे थे. लिहाजा पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर एक कंटेनर अंग्रेजी शराब को बरामद किया. जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रूपये बताई जा रही है. वहीं जिले के कई अन्य हिस्सों में भी शराब की भारी मात्रा में खेप को पुलिस ने बरामद किया.