बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लापता बच्चे का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रोहतास में बच्चे का शव बरामद

रोहतास के बघैला ओपी क्षेत्र के भटौली गांव में बुधवार से लापता बच्चे का शव गुरुवार को बरामद किया गया. वहीं, इस घटना को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

बच्चे का शव बरामद
बच्चे का शव बरामद

By

Published : Feb 18, 2021, 7:30 PM IST

रोहतास: जिले में पुलिस की ओर से 9 वर्षीय लापता बच्चे का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक बच्चे की पहचान मोहित कुमार के रूप में हुई है. घटना बघैला ओपी क्षेत्र के भटौली गांव की बताई जा रही है. बता दें कि मोहित बुधवार से घर से लापता था.

ये भी पढ़ें-बिहार में BJP नेता की मां की शव यात्रा में फायरिंग, 'ठायं-ठायं' का वीडियो वायरल

लापता बच्चे का शव बरामद
बताया जा रहा है कि 9 वर्षीय मोहित कुमार बुधवार को घर से खेलने के लिए निकला था. इस दौरान वह गायब हो गया. इस के बाद परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चला. उसकी खोजबीन हो ही रही थी कि शुक्रवार को उसका शव नहर में पड़ा मिला.

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
परिजनों ने बताया कि बच्चे की हत्या करके शव को आहर में फेंक दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details