बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: डंडे तान खड़ी थी पुलिस, देखते ही ऑटो में सवार 12 लोग करने लगे 'मेंढक' डांस - rohtas

लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को सजा देने को लेकर तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. इस बीच सासाराम से पुलिस के सजा देने की जो तस्वीर सामने आई वो हैरान करने वाली है. पढ़े पूरी खबर....

मेंढ़क डांस करते लोग
मेंढ़क डांस करते लोग

By

Published : May 19, 2021, 6:55 PM IST

Updated : May 19, 2021, 9:09 PM IST

रोहतासः कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार नेलॉकडाउनलगाया है. बावजूद कुछ लोग सड़कों पर बेवजह देखे जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस लोगों से उठक-बैठक कराकर या फाइन लगाकर छोड़ रही है. लेकिन सासाराम से लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस द्वारा दंडित करने की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है.

दरअसल, सासाराम के नगर थाना के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो को रोका. जिस पर 12 यात्री सवार थे और सभी युवा थे. पूछताछ में पता चला कि यह लोग बेवजह सड़क पर तफरीह करने निकले हुए हैं. फिर क्या था पुलिस ने इन सभी युवकों को बीच सड़क पर मेंढक डांस करने का आदेश दे दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःटॉनी को मिला वफादारी का सम्मान, अंतिम विदाई कर पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल, याद आई 'तेरी मेहरबानियां'

मेंढक की तरह चौराहे पर उछलने लगे लोग
पुलिस का फरमान सुनते ही एक साथ 12 लोग सड़क पर मेंढक की तरह उछलने लगे. आप भी तस्वीर में देखिए कि किस तरह दस से बारह युवाओं को पुलिस मेंढक की तरह बीच चौराहे पर ये अनोखी सजा दे रही है और जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं उन पर पुलिस डंडे ताने खड़ी है.

मेंढ़क डांस कराती पुलिस

बेवजह बाहर निकलने वालों की खैर नहीं
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को सजा देने को लेकर तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में लगी है. बेवजह बाहर निकलने वाला कोई भी शख्स पुलिस की नजर से बच नहीं रहा है.

Last Updated : May 19, 2021, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details