बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत, BMP-2 के पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर - रोहतास

जिले के बीएमपी 2 स्थित पुलिस लाइन के 50 वर्षीय एक पुलिस के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस जवान बक्सर के डुमरांव में पीटीसी की ट्रेनिंग करने गए थे.

rohtas
रोहतास

By

Published : Oct 5, 2020, 6:58 PM IST

रोहतास: जिले के बीएमपी 2 स्थित पुलिस लाईन के 50 वर्षीय एक पुलिस के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस जवान बक्सर के डुमरांव में पीटीसी की ट्रेनिंग करने गए थे. पीटीसी की ट्रेनिंग से लौटने के दौरान कैमूर के रामगढ़ में अनिंयत्रित स्कोर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

वहीं सड़क हादसे में मौत के बाद मृतक जवान के पार्थिव शरीर को डिहरी स्थित बीएमपी 2 के पुलिस लाईन में लाया गया. जहां परिवार की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया.

कैमूर में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
बता दें कि 50 वर्षीय पुलिस जवान कौशल किशोर बक्सर के डुमरांव में पीटीसी की ट्रैनिंग में थे. वह छुट्टी लेकर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान कैमूर जिले के रामगढ़ के समीप वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी और पुत्र डिहरी स्थित पुलिस लाईन पहुंचे. जहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनके पार्थिव शरीर को पुलिस अधिकारियों की देख रेख में उनके पैतृक गांव सहरसा रवाना कर दिया गया है. मृतक की दो बेटियां और छह बेटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details