रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के दिनारा क्षेत्र के रहने वाले बलिया गांव निवासी बिहार पुलिस के जवान प्रमोद कुमार की मौत (road accident in Rohtas) औरंगाबाद के दाउदनगर बेलाड़ी पथ पर सड़क हादसे में हो गई थी. उनका डेड बॉडी आज उनके घर पहुंचा है. शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों की चीत्कार से हर लोगों की आंखें नम हो जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार 2011 में बिहार पुलिस सिपाही में भर्ती हुए थे. जो मोकामा (बाढ़) में कार्यरत थे.
ये भी पढे़ं-बगहा में ट्रैक्टर और जायलो में भीषण टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
सड़क दुर्घटना में पुलिस की मौत :मिली जानकारी के अनुसारप्रमोद कुमार छुट्टी लेकर अपाची बाइक से अपने ससुराल औरंगाबाद जिला के बेलाढ़ी गए थे. जिस दौरान बिलारी दाउदनगर पथ पर अज्ञात वाहन की टक्कर में मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद दाउदनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक सिपाही का पैतृक गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक बिहार पुलिस जवान की एक झलक देखने को लेकर गांव में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
घटना के बाद परिजन हैं बदहवाश :मृतक जवान की बड़ी बहन कमला देवी ने सरकार से नौकरी और मुआवजा की तथा तीन छोटे-छोटे बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराने की मांग की हैं. घटना के बाज मृतक की पत्नी रेणु देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. जिसे भी इस घटना के बारे में जानकारी मिली सब पीड़ित परिवार को सांतवना देने पहुंच गए. मृतक पुलिस जवान बलिया गांव निवासी स्वर्गीय जगन राम के पुत्र थे. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.