रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित आदर्श ग्राम अमियावर में 60 फीट लंबा पुल चोरीहोने (60 Feet Long Bridge Theft in Rohtas) के बाद सियासत गर्म हो गई. इस मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 45 वर्ष पुराने 500 टन लोहे के पुल को 17 वर्षों की बीजेपी और नीतीश सरकार ने दिनदहाड़े लूटवा दिया. वहीं, तेजस्वी यादव के ट्वीट करने के बाद पुलिस एक्शन में (Police Investigation In Rohtas Bridge Theft Case) दिखी और एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले मे जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया.
ये भी पढ़ें:'नीतीश जी बिहार में सरकार चुरा सकते हैं तो पुल क्या है?'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला:तेजस्वी ने पुल चोरी होने के मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, चोर गैस कटर, जेसीबी और सैकड़ों मजदूर के साथ आए और पुल को उठा ले गए. चोर जनादेश चोरी से बनी एनडीए की सरकार से प्रेरित है. जब बीजेपी और नीतीश जी बिहार में सरकार चुरा सकते हैं तो पुल क्या है? तेजस्वी यादव के ट्वीट से सरकार की किरकिरी होने से रोहतास एसपी ने एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर और मामले की जांच शुरू कर दी.
घटनास्थल पर पहुंचे रोहतास एसपी:वहीं, एसपी आशीष भारती ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि ये पुल काफी पुराना था, लेकिन लोगों के उपयोग में नहीं था. आने-जाने के लिए नए बने पुल को साधन बनाया गया है. एसपी ने कहा कि चोरी की घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रहा है, इस घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही चोरी किए गए सामान की भी बरामदगी की जाएगी.