रोहतास: बिहार के रोहतास में चोरी की घटनाओं (Theft incident in Rohtas) को देखते हुए रविवार को पुलिस ने व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस दौरान व्यापारियों और दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा और सुरक्षा की मांग की. वहीं, पुलिस पदाधिकारियों ने व्यवसायियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि दुकानों के आसपास फोर्स की तैनाती की जाएगी और नियमित पेट्रोलिंग (Police Patrolling in Rohtas) की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पटना के धोबी घाट पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- 'लालू गरीबों को बसाते थे, नीतीश सरकार उजाड़ रही है'
इस दौरान स्वर्ण कारोबारियों ने बताया कि आए दिन दुकान में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. अपराधी सोने-चांदी की दुकान को ज्यादा टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए. स्वर्ण कारोबारियों ने पुलिस से अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है. स्वर्णकार गली और दुकानों के आसपास फोर्स की तैनाती की जाए और नियमित पेट्रोलिंग हो.