बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: आपसी रंजीश में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी - Rohtas

मृतक अमोलिया गांव का रहने वाला था. 26 अगस्त की रात को ये खेत में घायल अवस्था में मिला था. बताया जाता है कि लाठी-डंडों से पीट -पीटकर 60 वर्षीय शर्मा मुशहर की हत्या कर दी गई थी.

पुलिस के साथ आरोपी

By

Published : Sep 2, 2019, 5:18 PM IST

रोहतास: जिला प्रशासन ने चर्चित 'शर्मा मुसहर हत्याकांड' का खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि होली की रात 26 अगस्त को मृतक 'शर्मा मुशहर' खेत में घायल मिला था. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले में गिरफ्तारी के बाद से मृतक के घरवालों में संतोष का महौल है.

पीट-पीट कर की गई थी हत्या
मृतक अमोलिया गांव का रहने वाला था. 26 अगस्त की रात को ये खेत में घायल अवस्था में मिला था. बताया जाता है कि लाठी-डंडों से पीट -पीटकर 60 वर्षीय शर्मा मुशहर की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद परिवार वालों ने गांव के ही 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सारे तथ्य सामने आए. इस पूरी प्रक्रिया में हत्यारा कोई तीसरा शख्स निकला.

मामले की जानकारी देते एएसपी

क्या है मामला
पुलिस की तफ्तीश में आरोपी राम अवध मुसहर ने बताया है कि उसने मृतक के घर की एक महिला का हाथ पकड़ा था. इस बात से आक्रोशित होकर शर्मा मुसहर और इनके घरवालों ने आरोपी की जमकर पीटाई की थी. आरोपी इस बात का बदला लेना चाहता था. 26 अगस्त की रात जब शर्मा मुसहर उसे खेत में अकेले मिला तो उसने मृतक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

एएसपी का बयान
एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि शर्मा मुसहर की हत्या आपसी रंजिश में राम अवध मुसहर ने की थी. होली के मौके पर राम अवध की शर्मा मुसहर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में शर्मा मुसहर के साथ मारपीट की गयी थी. जिसमें उसकी मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details