रोहतास: जिला प्रशासन ने चर्चित 'शर्मा मुसहर हत्याकांड' का खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि होली की रात 26 अगस्त को मृतक 'शर्मा मुशहर' खेत में घायल मिला था. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले में गिरफ्तारी के बाद से मृतक के घरवालों में संतोष का महौल है.
पीट-पीट कर की गई थी हत्या
मृतक अमोलिया गांव का रहने वाला था. 26 अगस्त की रात को ये खेत में घायल अवस्था में मिला था. बताया जाता है कि लाठी-डंडों से पीट -पीटकर 60 वर्षीय शर्मा मुशहर की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद परिवार वालों ने गांव के ही 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सारे तथ्य सामने आए. इस पूरी प्रक्रिया में हत्यारा कोई तीसरा शख्स निकला.