रोहतास: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Prohibition Law in Bihar)है. इसे सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस के साथ-साथ सरकार भी सख्त है. लेकिन रोहतास में सख्ती कहीं नहीं दिख रही. क्योंकि शराब पीकर पकड़े गए ठेकेदार साहब को फुल लग्जरी ट्रीटमेंट (Luxury Treatment to Arrested Drunk Person) दी जा रही है. लग्जरी गाड़ी में ही उनके साथ पुलिसवाले भी बैठ जा रहे हैं. गिरफ्तार की प्रक्रिया में उन्हें जहां-जहां ले जाया गया, उसी लग्जरी गाड़ी में ले जाया गया. मामला नगर थानाक्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें- गजबे का ज्ञान दे रहे हैं जीतन राम मांझी.. 'शरीफों की तरह रात में पीओ और चुपचाप सो जाओ'
बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम में वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना की पुलिस ने चेक पोस्ट लगा रखा था. इतने में एक लग्जरी गाड़ी चेक पोस्ट पर पहुंच गई. गाड़ी के अंदर बैठे थे पोस्ट ऑफिस से लेकर बिजली विभाग तक की ठेकेदारी कराने वाले हाई प्रोफाइल शख्स अर्जुन सिंह (Drunk Contractor caught). पुलिस तो देखकर दंग रह गई क्योंकि जनाब सबके सामने पकड़े गए थे. उन्होंने शराब पी रखी थी. अब पुलिस ने पकड़ लिया है, तो गिरफ्तारी तो होगी ही. सीएम नीतीश कुमार के आदेश के अनुसार त्वरित कार्रवाई भी तो होनी थी.
शराब के नशे में पकड़े गए अर्जुन सिंह ने पुलिस की गाड़ी में जाने से इनकार कर दिया. कारण पूछने पर पुलिस को बताया कि मेरे घुटने में तकलीफ है. बैठने में दिक्कत होगी. इसलिए मेरी गाड़ी में ले चलें. पुलिस भी मान गई. अब लग्जरी गाड़ी में पुलिस ने सफर करना शुरू कर दिया. थाने से निकले तो गाड़ी में पहले पुलिसकर्मी बैठे. अंत में गिरफ्तार अर्जुन सिंह बैठे. ऐसा लग रहा था मानो गुनाह पुलिसवालों ने किया हो.