बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सोना कारोबारी अपहरण कांड के सभी आरोपी गिरफ्तार, 1 करोड़ की मांगी थी फिरौती - रोहतास पुलिस

पुलिस ने ज्वेलरी कारोबारी मदन प्रसाद सोनी के अपहरण मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

रोहतास

By

Published : Aug 14, 2019, 10:32 PM IST

रोहतास: पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अपहरण मामले में सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि इस अपहरण के मास्टरमाइंड पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

एसपी सत्यवीर सिंह का बयान

मामला जिले के रोहतास थाना अंतर्गत अकबरपुर बाजार है. बताया जा रहा है कि 30 जुलाई को यहां से एक ज्वेलरी कारोबारी मदन प्रसाद सोनी का अपहरण हो गया था. इसमें 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी कारोबारी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से सकुशल बरामद कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों पर कई मामले दर्ज
एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक महिला को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर 4 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी पूर्व में भी कई मामलों में संलिप्त हैं. इन पर कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details