बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शिक्षक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - police found teacher dead-body

अरविंद सिंह स्कूल से दोपहर में छुट्टी लेकर घर के लिए निकले थे. अगले दिन उनका शव विद्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर शिवसागर रेलवे ट्रैक के किनारे मिला.

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला प्रधानाध्यापक का शव

By

Published : Sep 26, 2019, 8:51 PM IST

रोहतासः जिले के शिवसागर इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे एक शिक्षक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान अरविंद सिंह के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक अरविंद करगहर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लखनपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे. वह अचानक स्कूल से दोपहर में छुट्टी लेकर घर के लिए निकले थे. वहीं, जब शिक्षक देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो घरवालों को उनकी चिंता सताने लगी. अगले दिन उनका शव विद्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर शिवसागर रेलवे ट्रैक के किनारे मिला. मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं परिवार के लोगों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है.

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला प्रधानाध्यापक का शव, हत्या की आशंका

जांच में जुटी पुलिस
रेलवे किनारे पड़े शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया. एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं कोई खरोंच के निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर बहुत हद तक मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल परिजनों से जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details