रोहतास: बिहार पुलिस के जवानों का एक शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल (Police Video Viral) हुआ है. मामला रोहतास जिले का है. रात में कुछ पुलिसकर्मी एक घर में घुस आए थे. घर में कोई पुरुष नहीं था. पुलिस के जवानों ने महिलाओं को धमकाया. एक पुलिसकर्मी ने महिला की पिटाई (Policeman Beats Woman) की और बाल पकड़कर उसे खींचा. घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें-पटना में बेखौफ अपराधी, घर के बाहर मॉडल को बेटी के सामने मारी गोली
मामला अमझोर थाना क्षेत्र के भादसा गांव का बताया जा रहा है. गांव के रंजीत यादव पर अमझोर थाना में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाने का आरोप है. इस मामले में छापेमारी करने पुलिसकर्मी बिना वारंट और बिना महिला सिपाही साथ लिए रंजीत यादव के घर रात में गए. रंजीत यादव घर में नहीं था. घर में सिर्फ महिलाएं थीं. पुलिसकर्मियों ने घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. महिलाओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. घर की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की करतूत का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के जवान महिलाओं से आरोपी को लेकर पूछताछ करने घर में पहुंचे. सादे ड्रेस में आया एक पुलिसकर्मी महिला का बाल खींचता है और मारपीट करता है. वीडियो बना रही महिलाओं से उनके फोन छिनने की कोशिश की जाती है. इस दौरान मौके पर एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. बताया जाता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसकर्मी अमझोर थाना के एसएचओ अजय कुमार (चेक शर्ट) और एएसआई उमा कांत मिश्रा (सफेद शर्ट) हैं.