रोहतास: जिले में राजपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण करने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया. यह राजपुर थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पालस चलाया गया. वाहन जांच अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष संजय कुमार ने किया. इस दौरान चार पहिया, तीन पहिया और दोपहिया वाहनों की जांच की गई.
अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान - वाहन जांच अभियान
जांच अभियान के दौरान आठ वाहन चालकों से 8,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूला गया है.
rohtas
बढ़ रही अपराधिक घटनाएं
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसमें हेलमेट, डिएल, त्रिपल लोडिंग, प्रदूषण, इन्श्योरेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की जा रही है.
वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना