रोहतासः बिहार की रोहतास पुलिस द्वारा ढाई साल पहले एक मृत हुए एक शख्स के विरुद्ध चार्जशीटदाखिल करने का मामला सामने आया है. मामला नगर थाने सासाराम का है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना सासाराम में कांड संख्या 270/2019 से जो 31 मार्च 2019 को दर्ज किया गया था. बताया जाता है कि इसमें 16 अभियुक्तों के विरुद्ध कांड के अनुसंधानकर्ता के द्वारा 31 दिसंबर 2022 को चार्जशीट दाखिल की गई थी.
ये भी पढ़ेंःबिहार पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल, जानें किन-किन केस में लगे 'दाग'
न्यायालय को दी गई व्यक्ति को मृत की सूचनाः इसके बाद सीजीएम कोर्ट ने 16 फरवरी 2023 को पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट निवेदिता सिंह के न्यायालय में सुनवाई के लिए भेज दिया था. वही इसमें 15 अप्रैल 2023 को बचाव पक्ष के अधिवक्ता के द्वारा एक आवेदन न्यायालय को देकर सूचित किया गया कि अभियुक्त सुदामा महतो उर्फ सुदामा मौर्य की मृत्यु 30 जुलाई 2020 को ही चुकी है, जिसके कारण उनके विरुद्ध चल रहे मुकदमे को समाप्त कर दिया जाए. वहीं, इस पर कोर्ट ने नगर थानाध्यक्ष से मृत व्यक्ति की मृत्यु रिपोर्ट मांगी थी.
थानाध्यक्ष और अनुसंधानकर्ता से जवाब तलबः बताया जाता है कि इस पर सब इंस्पेक्टर के द्वारा न्यायालय में उपस्थित होकर 2 मई 2023 को रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र दाखिल किया गया कि सुदामा महतो उर्फ सुदामा कुमार मौर्य की मृत्यु 30 जुलाई 2020 को हो चुकी है. वहीं, मामले के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार व नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार को न्यायालय में सशरीर उपस्थित होकर इस पर जवाब दाखिल करने का आदेश जारी किया गया है.