बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में पुलिस की गुंडई, दिव्यांग शिक्षक को थाने में पीट-पीटकर किया अधमरा, रिकॉर्ड करने से नाराज था ASI

रोहतास में दिव्यांग शिक्षक की पिटाई (Disabled teacher beaten up in Rohtas) का मामला सामने आया है. मामला नौहट्टा थाना का है. जहां एक एएसआई ने दिव्यांग शिक्षक की बूरी तरह पिटाई कर दी. ये मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में दिव्यांग शिक्षक की पिटाई
रोहतास में दिव्यांग शिक्षक की पिटाई

By

Published : Jul 13, 2022, 10:51 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में पुलिस की गुंडागर्दी (Police hooliganism in Rohtas) का मामला सामने आया है. जहां वर्दी के नशे में चूर एक एएसआई ने एक दिव्यांग शिक्षक को थाने बुला कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान शिक्षक चिल्लाता रहा और सर छोड़ दीजिए की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिस कर्मी उसे तबतक पीटता रहा जबतक की वह अधमरा नहीं हो गया. पूरा मामला जिले के नौहट्टा थाना का है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: रंगबाज बनने का चढ़ा नशा तो क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड

दिव्यांग शिक्षक की पिटाई:दरअसल नौहट्टा थाना के एक एएसआई पर एक दिव्यांग शिक्षक की पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है, बताया जाता है कि तिलौथू प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय के दृष्टि दिव्यांग शिक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा के साथ मारपीट की गई है. संजय कुमार विश्वकर्मा के परिवार में अपने ही गोतिया से जमीन का कोई विवाद चल रहा है. उसी विवाद में बताया जाता है कि नौहट्टा थाना का एएसआई मनीष कुमार ने उसे घर पर जाकर थाने आने के लिए कहा.

शिक्षक ने पुलिस पर लगाया आरोप: पुलिस कर्मी पर आरोप है कि जब थाने से बुलावा आने की जानकारी मिलने पर शिक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा थाना पहुंचे तो एएसआई मनीष कुमार उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. जिस पर पीड़ित ने अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग करना चाहा. जिससे नाराज होकर एएसआई ने दिव्यांग शिक्षक को थाना के कमरे में बंद कर 4 घंटे तक यातनाएं दी. इतना ही नहीं पिटाई के दौरान दिव्यांग चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन एएसआई पर उसका कोई असर नहीं हुआ.

परिजनों के पहुंचने पर छोड़ा: शिक्षक की पिटाई से उसके शरीर पर जख्म उभर आए हैं. पिटाई के दौरान जब शिक्षक की स्थिति बिगड़ने लगी और सूचना पर थाने पहुंचे परिवार के लोग चीखने-चिल्लाने लगे तब पुलिस ने उसे पीटना छोड़ा. इसके बाद शिक्षक ने अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया और पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना दी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जाप कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव: आज जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नौहट्टा थाना का घेराव करने पहुंच गए और थाना प्रभारी से पूरे घटनाक्रम की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. नौहट्टा थाना प्रभारी ने शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग माने. बिना किसी कंप्लेन, एफआईआर और अपराधिक इतिहास के एक दिव्यांग शिक्षक की थाने में बेरहमी से पिटाई का मामला अब तूल पकड़ लिया है और पिटाई के दौरान का ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

"मैं रास्ते में था, तभी घर से फोन आया कि थाने से बुलावा आया है. मैं थाने पहुंचा तो एएसआई मझे देखते ही गंदी-गंदी गालियां देने लगे. मैंने फोन में रिकॉर्ड करना चाहा तो उस पर उनका गुस्सा और भड़क गया. इसके बाद वे पीटते-पीटते मुझे थाने के बैरक में ले गए. ऑफिस में 4 घंटे तक बंद कर मुझे इतना पीटा कि जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया. मेरे खिलाफ कोई कंप्लेंट नहीं है."- संजय कुमार विश्वकर्मा, पीड़ित शिक्षक

"पीड़ित ने थाने में एएसआई के खिलाफ मार-पीट का आवेदन दिया है. मामले को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. जांच चल रही है. जांचोपरांत वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी."-संतोष कुमार रजक, थानाध्यक्ष नौहटा

"सुशासन में पुलिस निरंकुश हो गई है. गरीबों पर जुल्म कर रही है. सिर्फ शराब और शराबियों की धरपकड़ में लगी है. दोषी एएसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, उसे निलंबित किया जाए वरना जाप आंदोलन करने को मजबूर होगी."-तोएब नियाजी, जाप कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें-VIDEO: व्यवसायी से पैसे छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details