कैमूर(मोहनिया):जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नोट डबलिंग मामले में फरार चल रहे सुपारी किलर को पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 2 देसी राइफल, एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. मामला मोहनिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.
कैमूर: नोट डबलिंग मामले में पुलिस को मिली सफलता, सुपारी किलर गिरफ्तार - SP Dilnavaz Ahmed
पुलिस ने मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा गांव में छापेमारी कर एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. नोट डबलिंग मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी.
पिछले दिनों नोट डबलिंग का झांसा देकर ठगी के मामले का पर्दाफाश हुआ था. छानबीन के क्रम में मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी विवेक उर्फ ओम प्रकाश का नाम सामने आया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था.
एसपी ने की पुष्टि
'पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर छुपा हुआ है. उसके बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें विवेक उर्फ ओम प्रकाश पुलिस के हत्थे चढ़ा. पुलिस को उसके पास से 2 देसी राइफल, एक कट्टा और जिंदा कारतूस मिले हैं.' - दिलनवाज अहमद, एसपी