बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कोचिंग संचालक हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पिछले दिनों सासाराम में अपराधियों ने एक कोचिंग संचालक राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

कोचिंग संचालक हत्याकांड

By

Published : Aug 30, 2019, 11:46 PM IST

रोहतास:सासाराम में कोचिंग संचालक हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी राजा को जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत अमरा-तलाव से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक बाइक, कट्टा और 12 कारतूस बरामद किया है.

बरामद हथियार

अपराधी से हो रही पुछताछ
गिरफ्तार अपराधी से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई अन्य अपराधियों के नाम को भी बताया है. जिसके निसानदेही पर पुलिस ने आकाश और अमर कुमार नाम के अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया.

सत्यवीर सिंह, एसपी

क्या था मामला
दरअसल पिछले दिनों सासाराम में अपराधियों ने एक कोचिंग संचालक राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे. इसके बाद रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

कोचिंग संचालक हत्याकांड मामले आरोपी गिरफ्तार

कई अन्य मामले भी खुलने के आसार- एसपी
इस बाबत जिले के एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार से पुछताछ कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से भी कई अन्य मामला में शामिल होने का शक है.मामले कि जांच चल रही है.जांच के बाद कई अन्य मामले में भी राज खुलने के आसार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details