रोहतास: बिहार के रोहतास में बैंक में लूटपाट (Bank Robbery in Rohtas) की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि जिले के बिक्रमगंज में दिनदहाड़े बैंक में हुई लूटपाट की वारदात को पुलिस ने कड़ी चुनौती के रूप लिया था. मामले की गम्भीरता को देखते हुए, बिक्रमगंज एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी दौरान स्पेशल टीम को बैंक लूट कांड में शामिल अपराधियों के बिक्रमगंज में छुपे होने की गुप्त सूचना मिली. जानकरी होते ही टीम ने घेराबंदी कर चार कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-बाइक सावर को लूट रहे थे बदमाश तभी पहुंच गई बेगूसराय पुलिस, पिस्टल के साथ अपराधियों को दबोचा
'पुलिस के हत्थे चढ़े इन शातिरों के पास से लूट की घटना में इस्तेमाल किये गए, दो देसी कट्टा सहित सात जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप बैग, दो बाइक और लूट के 13 हजार 840 रुपए बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधी अजय कुमार उर्फ टाइगर तेंदुआ, श्रीकांत उर्फ मुखा, ओम प्रकाश महतो और बृजकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'- आशीष भारती, एसपी रोहतास