रोहतास: जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के तुतला भवानी धाम के पास शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है. इस बात की भनक पुलिस को लगी तो मौके पर सिविल ड्रेस में पहुंचकर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
6 शराब तस्कर गिरफ्तार
दरअसल पुलिस को मुखबिर से तिलौथू प्रखंड में मौजूद तुतला भवानी मंदिर परिसर में अवैध रूप से शराब बिक्री होने की सूचना मिली थी. लिहाजा पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सिविल ड्रेस में तुतला भवानी मंदिर परिसर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने रंगे हाथ छह शराब धंधेबाजों को 60 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
वहीं इस संबंध में तिलौथू थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि तुतलेश्वरी धाम के मेला परिसर से 60 लीटर शराब के साथ 6 धंधेबाजों को गुप्त सूचना पर पकड़ा गया है. जिसमें भीषडा गांव निवासी हरिशंकर पासवान, श्रीकांत पासवान, ललन पासवान, रमेश पासवान तथा रेड़िया गांव निवासी गंगा रजवार शामिल है.
रोहतास: पुलिस ने 6 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - रोहतास खबर
रोहतास जिले के तिरलौथू प्रखंड क्षेत्र के तुतला भवानी धाम में अवैध शराब की बिक्री करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
![रोहतास: पुलिस ने 6 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार rohtas news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:55:22:1593843922-bh-roh-02-tutlabhawani-tilauthu-img-7203541-03072020212148-0307f-1593791508-411.jpg)
शराब तस्कर गिरफ्तार
आपको बता दें कि मंदिर परिसर में शराब कारोबारी मोटी रकम लेकर पर पिकनिक मनाने वालों लोगों को शराब बेचते थे. वहीं मंदिर पहाड़ी इलाका में होने से शराब की खेप आसानी से पहुंच जाती थी. लिहाजा पुलिस जब भी शराब कारोबारियों को पकड़ने पहुंचती थी शराब कारोबारी पुलिस की गाड़ी देखते ही पहाड़ के रास्ते फरार हो जाते थे. लिहाजा पुलिस ने प्लानिंग के तहत सिविल ड्रेस में पहुंचकर शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.