बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: खनन इलाके में बड़े पैमाने पर क्रशर ध्वस्त, पत्थर माफियाओं में हड़कंप - Rohtas police

एसडीम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि इस इलाके में अवैध रूप से पत्थर माफिया स्टोन चिप्स को जमा कर दूसरे राज्य में बिक्री करते हैं. छापेमारी के दौरान 32 स्टोन क्रशर ध्वस्त किया गया है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jan 2, 2020, 11:15 PM IST

रोहतास: जिले में चल रहे अवैध क्रशर मिलों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर छापेमारी कर कई क्रशर मिलों को ध्वस्त किया. पुलिस के इस कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

जिले डेहरी इलाके के गोपी बीघा महादेवा और रूद्रपुरा इलाके में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में खनन विभाग की टीम भी शामिल थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 से ज्यादा अवैध स्टोन क्रेशर को ध्वस्त किया. इस अभियान में पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे.

एसडीम लाल ज्योति नाथ शाहदेव का बयान

ये भी पढे़ं:जब 10 साल पहले बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त तो सैकड़ों साल पुराना ब्रिज बना यूपी-बिहार का लाइफलाइन

'आगे भी होगी कार्रवाई'
डेहरी के एसडीम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि गुप्त सूचना मिल थी. डेहरी इलाके में अवैध रूप से पत्थर माफिया स्टोन चिप्स को जमा कर दूसरे राज्य में बिक्री करते हैं. छापेमारी के दौरान 32 स्टोन क्रशर ध्वस्त किया गया है. पत्थर माफियाओं पर इस तरह का कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details