रोहतासः जिले में इन दिनों पत्थरों का अवैध उत्खनन जोर शोर से किया जा रहा है. बेखौफ पत्थर माफिया पुलिस की नाक के नीचे अवैध कारोबार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम ने खनन इलाके के करवंदिया में छापेमारी कर अवैध स्टोन को जब्त किया.
डंप किए गए 'स्टोन-चिप्स' बरामद
दरअसल मुफ्फसिल इलाके के करवंदिया में एसडीओ राजकुमार गुप्ता, एएसपी हृदय कांत और डीएफओ प्रदुमन गौरव के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप किए गए 'स्टोन-चिप्स' को जब्त किया गया. और अवैध खनन में लगे लोगों को खदेड़ दिया गया.