बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः पुलिस की छापेमारी से पत्थर माफियाओं में हड़कंप, बड़े पैमाने पर स्टोन चिप्स जब्त - Stone chips seized in Rohtas

जिला प्रशासन जेसीबी ट्रक और अन्य मशीनों के साथ अवैध उत्खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने निकली जहां से उन्होंने अवैध रूप से डंप किए गए 'स्टोन-चिप्स' को जब्त किया.

rohtas
पुलिस

By

Published : Dec 7, 2019, 2:59 PM IST

रोहतासः जिले में इन दिनों पत्थरों का अवैध उत्खनन जोर शोर से किया जा रहा है. बेखौफ पत्थर माफिया पुलिस की नाक के नीचे अवैध कारोबार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम ने खनन इलाके के करवंदिया में छापेमारी कर अवैध स्टोन को जब्त किया.

मौके पर पहुंची पुलिस

डंप किए गए 'स्टोन-चिप्स' बरामद
दरअसल मुफ्फसिल इलाके के करवंदिया में एसडीओ राजकुमार गुप्ता, एएसपी हृदय कांत और डीएफओ प्रदुमन गौरव के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप किए गए 'स्टोन-चिप्स' को जब्त किया गया. और अवैध खनन में लगे लोगों को खदेड़ दिया गया.

जेसीबी और ट्रक

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पेट्रोल डालकर जला दी गई युवती, अबतक नहीं हो सकी पहचान

जेसीबी मशीन के साथ पहुंची पुलिस
गौरतलब है कि जिला प्रशासन जेसीबी ट्रक और अन्य मशीन लेकर व्यापक तैयारी के साथ छापामारी शुरू की. जिसके बाद पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया. डीएम के निर्देश पर वन विभाग, खनन विभाग को साथ लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की. डीएफओ प्रदुमन गौरव ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details