बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रकों के साथ हजारों सीएफटी बालू जब्त

कुछ दिन पहले औरंगाबाद में रोहतास और औरंगाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल बैठक हुई थी. इससे बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बालू माफियाओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

रोहतास

By

Published : Jul 27, 2019, 6:09 PM IST

रोहतास: जिला पुलिस ने अवैध बालू के डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कई ट्रक बालू भी जब्त किए हैं. प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

मामला जिले के डेहरी इलाके का है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां बालू माफिया अवैध कारोबार और अवैध डंपिंग का काम कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस क्षेत्र से अब तक बारह हजार सीएफटी बालू जब्त किया है.

विभाग के अधिकारियोंं का बयान

पुलिस की कार्रवाई रहेगी जारी
इस कार्रवाई को लेकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि यहां असामाजिक तत्व अवैध बालू के डंपिंग का कारोबार कर रहे हैं. इससे राजस्व की क्षति हो रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर डंप किया, अवैध बालू को जब्त किया है. अवैध बालू डंप करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

बैठक के बाद एक्शन में पुलिस
बता दें कि कुछ दिन पहले औरंगाबाद में रोहतास और औरंगाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल बैठक हुई थी. इससे बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बालू माफियाओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस के इस कार्रवाई में जब्त बालू की कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details