बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: मनचलों की अब खैर नहीं, गलियों में पुलिस करेगी पैदल पेट्रोलिंग - रोहतास में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग

रोहतास में कोचिंग जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने की कवायद शुरु हो गई है. पुलिस की ओर से अब गलियों में पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी.

पुलिस पेट्रोलिंग
पुलिस पेट्रोलिंग

By

Published : Jan 23, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:21 PM IST

रोहतास: गली- मोहल्लों में कोचिंग जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मनचलों पर कार्रवाईकरने की कवायद में पुलिस जुट गई है. ऐसे मनचले जो गालियों और मोहल्लों में सन्नाटा का फायदा उठाकर लड़कियों को परेशान करते हैं. इसके साथ ही फब्तियां कसते हैं उन्हें सबक सिखाने की अब पुलिस ने ठान ली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गलियों में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग
दरअसल, पिछले दिनों रोहतास के एसपी आशीष भारती को शिकायत मिली थी कि गली-मोहल्लों में कोचिंग पढ़ने जाने वाली छात्राओं को कुछ मनचले परेशान करते हैं. इसके मद्देनजर एसपी आशीष भारती के निर्देश पर कोचिंग सेंटर्स के रास्ते जाने वाले कई गलियों में पुलिस ने पैदल पेट्रोलिंग करनी शुरू कर दी है.

पुलिस पेट्रोलिंग

ये भी पढ़ें-CBI अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, पहले भी लगा चुका है करोड़ों का चूना

'पुलिस कप्तान के निर्देश पर संकरी गलियों में भी पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी. जिससे कि मनचलों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसा जा सके. उन्होंने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि इलाके के राजपूताना मोहल्ले में मनचले लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं इसी के मद्देनजर गलियों में नियमित तौर पर पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी'.-चंद्रशेखर गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष

बता दें कि रोहतास के एसपी आशीष भारती के कमान संभालने के बाद से ही अपराधियों के खिलाफ तेवर सख्त है. वहीं, लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details