रोहतास: बिहार के रोहतास में स्पेशल ड्राइव के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रोहतास एसपी के मुताबिक विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग इलाकों से पुलिस पर हमले के आरोप में 8 आरोपियों सहित कुल 126 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिले में अब तक इतने बड़े पैमाने पर अपराधियों की गिरफ्तारी होने से अपराधियों में हड़कंप मचा है.
ये भी पढ़ें-NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत
एसपी आशीष भारती के निर्देश: रोहतास के एसपी आशीष भारती के निर्देश पर रोहतास पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों और अवैध कारोबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कुल 126 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 2 अभियुक्तों को जमानत पर मुक्त किया गया है. एसपी ने बताया कि इन गिरफ्तार अभियुक्तों में डकैती शीर्ष में 01, पुलिस पर हमला मामले में 08, हत्या का प्रयास मामले में 17 और अन्य विशेष कांडों में 11, कुल गंभीर कांडों में 37 अपराधियों को गिरफ्तार जेल भेजा गया है.
वहीं एसपी ने बताया 14 वारंटियों के मामले का निष्पादन किया गया है. यातायात नियमों का पालन करने हेतु और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड 19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के आलोक में वाहन चेकिंग के दौरान कुल 245 वाहनों की जांच की गई, जिसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 30 वाहन से कुल 31000 रूपये जुर्माने की राशि वसूली हुई है. इसके अतिरिक्त रोहतास पुलिस ने विमुक्ति अभियान के तहत पूर्ण नशाबंदी हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें 877.2 लीटर देशी विदेशी शराब, 03 बाइक बरामद किया गया है. कुल 77 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अतिरिक्त लगभग 54 हजार लीटर महुआ नष्ट किया गया है. बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से 44 गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में 80 लाख की शराब जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, 2 ट्रक और 1 कार बरामद
पुलिस ने किया 126 लोगों की गिरफ्तारी: रोहतास पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर 48 घंटों के अन्दर विशेष टीम ने कुल 126 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. वहीं अवैध खनन, ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक बरामद किया गया है. रोहतास पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है .
'रोहतास पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों और अवैध कारोबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कुल 126 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है'- आशीष भारती, एसपी ,रोहतास