रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड अन्तर्गत भेड़िया गांव के बलजीत सिंह और उनकी पत्नी सीमा सिंह का मकान पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने सील कर दिया. होम लोन की राशि नहीं जमा करने के बाद बैंक की ओर से मकान को जब्त (PNB Seized House For Non Payment Of Loan In Rohtas) किया गया. बलजीत सिंह दंपत्ति की ओर से 37 लाख होम लोन लिया गया था. 2019 में एनपीए होने के बाद यह राशि 56 लाख हो गयी.
ये भी पढ़ें-नालंदा में कर्ज नहीं चुकाने पर SBI ने सील किया घर, 2009 में लिया था 11 लाख का होम लोन
मामले में बैंक की ओर से कई बार नोटिस के बाद भी बलजीत सिंह दंपत्ति की ओर से राशि नहीं जमा की गयी है. कानूनी कार्रवाई के बाद पीएनबी मण्डल कार्यालय औरंगाबाद से पहुंची बैंकर्स की टीम ने डेहरी सीओ और मजिस्ट्रेट अनामिका कुमारी की उपस्थिति में मकान को सील कर दिया. इस दौरान मौके पर पुलिस की तैनाती की गयी थी.