बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आया PNB, मुफ्त में बांट रहा खाना और जरूरी सामान - लॉकडाउन

पिछले कई दिनों से लगातार पंजाब नेशनल बैंक की ओर से गरीब और असहाय लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को नेशनल हाईवे 2 पर खाने का पैकेट दिया जा रहा है. ताकि बाहर से आने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी को भरपेट खाना मिल सके.

पहल
पहल

By

Published : May 19, 2020, 11:54 AM IST

रोहतास: देशभर में लॉकडाउन जारी है. वहीं, दूसरे प्रदेशों से प्रवासियों के प्रदेश लौटने का सिलसिला भी जारी है. लेकिन, प्रवासियों को यहां आने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए सासाराम में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों की ओर से इन दिनों बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को लगातार भोजन सामग्री बांटे जा रहे हैं. जिससे कि प्रवासी मजदूरों को भरपेट खाना मिल सके.

पीएनबी कर्मचारियों ने मुफ्त में बांटा खाना
जिले के एलडीएम एजाज हामिद की ओर से पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों के साथ डेहरी में नेशनल हाईवे 2 के नजदीक पूरे दिन प्रवासी मजदूरों और सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को मुफ्त में भोजन कराया गया. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद लगातार जिले में प्रवासी मजदूरों का पलायन हो रहा है. ऐसे में दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घर पहुंच रहे हैं. इनके पास न तो खाने के लिए भोजन है और न ही खरीदने के लिए कुछ पैसा ही बचे हैं. ऐसे में इन जरूरतमंदों को हर जरूरी सामान मुहैया कराने के मकसद से ही पंजाब नेशनल बैंक ने मुफ्त में खाना और जरूरी सामान बांटा.

प्रवासियों में बांटा जा रहा जरूरी सामान

'...ताकि सबको मिल सके खाना'
इस बारे में रोहतास जिले के एलडीएम एजाज हामिद ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार पंजाब नेशनल बैंक की ओर से गरीब और असहाय लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जा रहा है. बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को भी नेशनल हाईवे 2 पर खाने का पैकेट दिया जा रहा है. ताकि बाहर से आने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी को भरपेट खाना मिल सके.

प्रवासियों को दिए जा रहे सामान

पीएनबी भी बंटा रहा मदद में हाथ
इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हुआ है तो वो हैं दूसरे राज्यों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर. जिनका लगातार पलायन हो रहा है. कई ऐसे मजदूर दिल्ली, मुंबई और कई दूसरे राज्यों से पैदल ही अपने राज्य आ रहे हैं. इनके पास खाने-पीने को भी कुछ नहीं है. ऐसे में हर कोई ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक भी अब कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details