रोहतास: देशभर में लॉकडाउन जारी है. वहीं, दूसरे प्रदेशों से प्रवासियों के प्रदेश लौटने का सिलसिला भी जारी है. लेकिन, प्रवासियों को यहां आने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए सासाराम में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों की ओर से इन दिनों बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को लगातार भोजन सामग्री बांटे जा रहे हैं. जिससे कि प्रवासी मजदूरों को भरपेट खाना मिल सके.
पीएनबी कर्मचारियों ने मुफ्त में बांटा खाना
जिले के एलडीएम एजाज हामिद की ओर से पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों के साथ डेहरी में नेशनल हाईवे 2 के नजदीक पूरे दिन प्रवासी मजदूरों और सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को मुफ्त में भोजन कराया गया. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद लगातार जिले में प्रवासी मजदूरों का पलायन हो रहा है. ऐसे में दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घर पहुंच रहे हैं. इनके पास न तो खाने के लिए भोजन है और न ही खरीदने के लिए कुछ पैसा ही बचे हैं. ऐसे में इन जरूरतमंदों को हर जरूरी सामान मुहैया कराने के मकसद से ही पंजाब नेशनल बैंक ने मुफ्त में खाना और जरूरी सामान बांटा.