रोहतास(सासाराम): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी सभा का आगाज हो चुका है. परोहतास के सासाराम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विरोधियों पर जमकर सियासी हमला बोला.
भोेजपुरी भाषा से लोगों का दिल जीता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में हजारों की संख्या में भीड़ थी. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही भोजपुरी में बोलना शुरू किया तो पूरी भीड़ बेकाबू होने लगी. भोजपुर के सरजमीं पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी बोल कर लोगों का दिल जीत लिया.
सासाराम में पीएम मोदी की रैली महागठबंधन साधा निशाना
उन्होंने कहा कि आरजेडी और महागठबंधन के लोग विकास के कामों में अड़चनें डालना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लेकर भारत को दुनिया का नंबर वन बना दिया. उन्होंने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से एनडीए सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर कई साल पुराने इतिहास को बदल दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषण में आत्मनिर्भर भारत को लेकर भी चर्चा की और कहा कि बिहार के कैमूर का सोनाचूर चावल किसानों को आत्मनिर्भर बना रहा है.
अब सिर्फ कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
वहीं छात्रों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के छात्र अधिक संख्या में एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए देश के कोने-कोने में पहुंचते हैं. परीक्षा होने के बाद छात्रों को कई सालों तक परिणाम का इंतजार रहता है, लेकिन सरकार ने बिहार के छात्र और छात्राओं के परेशानियों को देखते हुए देश में एक कॉमन एंट्रेंस एग्जाम कराने का फैसला किया है. जहां केंद्र सरकार ने सीईट के तहत परीक्षा लेने के लिए योजना बनाई है. जहां एक ही परीक्षा के माध्यम से कई क्षेत्रों में युवा रोजगार पा सकते हैं.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतास जिला के सभी 7 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगा. जहां बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील किया है.