बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: एनएच 2 पर महाजाम से जल्द मिलेगी राहत, स्विजरलैंड से मंगाए गए पार्ट्स - एनएच 2 पर महाजाम से लोगों को मिलेगी राहत

सोन ब्रिज पर बने पुल के एक्सपेंशन और सस्पेंशन में पिछले 18 सितंबर को आई गड़बड़ी के बाद एनएचआई ने इसे वनवे कर दिया था. सिंगल रास्ते की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी.

relief from Mahajam on NH 2 of rohtas
एनएच 2 पर महाजाम से जल्द मिलेगी लोगों को राहत

By

Published : Dec 3, 2019, 8:56 PM IST

रोहतास: पिछले 3 महीने से दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले एनएच 2 पर लगने वाले महाजाम से लोगों को अब निजात मिलेगी. सोन पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के कारण महाजाम की स्थिति बनी हुई थी. पिछले दिनों एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के बाद अधिकारियों ने मलेशिया से स्पेयर्स आने का हवाला देकर स्थाई तौर पर लोहे की सीट डालकर इसकी मरम्मत कर दी थी. जिसकी वजह से पुल को वन-वे कर दिया गया था. जिसके कारण महाजाम की स्थिति बनी हुई थी.

घंटों जाम में फंसे रहते थे वाहन
दरअसल सोन ब्रिज पर बने पुल के एक्सपेंशन और सस्पेंशन में पिछले 18 सितंबर को आई गड़बड़ी के बाद एनएचआई ने इसे वन-वे कर दिया था. सिंगल रास्ते की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी. बालू लदी गाड़ियों सहित कई रोगियों के लिए जा रहे एंबुलेंस भी जाम के शिकार होते थे.

पुल रिपेयर करते कर्मचारी

स्विजरलैंड और जर्मनी से आए पार्ट्स
मैग्मा ब्रिज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट टीम के रेजिडेंट इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि जॉइंट को जोड़ने के लिए स्विजरलैंड और जर्मनी से जरूरी पार्ट्स मंगा लिया गया है. विदेशों से मंगाने के कारण इसमें काफी समय लगा है. जरूरी पार्ट्स एक्सपेंशन और सस्पेंशन दोनों में खराबी आ गई थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम तक विभाग के इंजीनियर इसे ठीक कर लेंगे और आवागमन को चालू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जदयू और कांग्रेस ने साधा निशाना


जाम से लोगों को होती थी परेशानी
पुल पर लगने वाले महाजाम के कारण गया सारनाथ के बीच पर्यटकों के लिए अहम सड़क मार्ग में देशी-विदेशी पर्यटकों की गाड़ियां फंसे होने से सरकार और विभाग की किरकिरी भी होती थी. हालांकि विभाग ने कुछ दिनों के टेम्पररी तौर पर आवागमन सुचारू रखने का प्रयास किया था. लेकिन यह सरकारी जुगाड़ भी काम नहीं आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details