रोहतास: जिले में हो रहे खनन के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. गुस्साए लोगों मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हो रहे खनन को रोकने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा. दरअसल, प्रशासन ने फाजिलपुर और गिजवाही गांव के पहाड़ी क्षेत्र में बने रास्ते को काटने का निर्णय लिया. जिसके बाद गांव वालों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया इलाके से सटे खनन क्षेत्र में कई गांव बसे हैं. जहां लगातार अवैध खनन हो रहा है. इस अवैध खनन के कारण प्रशासन पर कई बार सवालिया निशान भी लगते रहे हैं. वहीं, प्रशासन ने अवैध खनन को रोकने के लिए खनन क्षेत्र में बने रास्ते को काटने का फैसला किया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया.