बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कोरोना को लेकर ग्रामीणों में दहशत, इलाके को बैरिकेडिंग कर किया सील - सील

जिले के डेहरी डालमिया नगर परिषद क्षेत्र के कमरनगंज में स्थानीय लोगों ने रास्तों को बांस से घेर कर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Rohtas
Rohtas

By

Published : Apr 26, 2020, 5:55 PM IST

रोहतास: कोरोना वायरस को लेकर चारों तरफ डर का माहौल है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए जिले के डेहरी नगर परिषद, वार्ड नंबर 39 के कमरनगंज गांव में रविवार को लोगों ने मुख्य द्वार को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया. बाहरी लोगों के आवागमन को रोकने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रवेश द्वार को बंद कर दिया है.

दरअसल पिछले एक हफ्ते के अंदर कुल नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने पर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए जिले के कई लोगों को ट्रेस कर क्वारंटाइन किया गया है. इस दहशत से डेहरी डालमिया नगर परिषद क्षेत्र के कमरनगंज में स्थानीय लोगों ने रास्तों को बांस से घेर कर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं जिले के कई युवक कोरोना महामारी से बचाव को लेकर घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक
सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले तक रोहतास जिला ग्रीन जोन में आता था, लेकिन पिछले एक हफ्ते के अंदर नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले के लोगों में डर का माहौल है. पूरा इलाका रेड जोन में तब्दील हो गया है. इसको अब लोगों में भय इस कदर कायम हो गया है कि वह अब लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. स्थानीय लोगों ने डेहरी डालमिया नगर परिषद क्षेत्र के कमरनगंज में गलियों को बांस से घेर आने-जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details