रोहतास: कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए जिले के बिक्रमगंज शहर के शांति नगर मोहल्ला वार्ड संख्या 12 को वार्डवासियों ने मिलकर सील कर दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर यह कदम वार्ड के युवाओं ने उठाया है.
काशी घाट पर अंतिम संस्कार
बिक्रमगंज के संजीत सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिन पहले वार्ड संख्या 10 में कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी, जिसके शव को बिक्रमगंज के काशी घाट पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दाह संस्कार करने के लिए लाया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि अधजले शव को छोड़कर सभी अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए पूरे वार्डवासियों को मौत के हाथों सुपुर्द कर चले गये.
अधजले शव छोड़ भागे अधिकारी
अब अधजले शव को कुत्ते ने नोच-नोचकर खाना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं पीपीई किट को भी छोड़ स्वास्थ्यकर्मी भी रफूचक्कर हो गए, जिससे स्थानीय वार्ड वासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया. जिसको देखते हुए हम सभी वार्ड वासियों ने यह कदम उठाया है. बता दें कि बिक्रमगंज प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किसी भी तरह का वार्डवासियों को कोई सुरक्षा नहीं दिया गया. जिसको लेकर सभी वार्डवासियों ने मिलकर वार्ड संख्या 12 को सील कर दिया.
अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं
बता दें कि वार्डवासियों का कहना है कि इस पूरे वार्ड में कोई भी बाहर से व्यक्ति नहीं आएगा और साथ ही साथ वार्ड संख्या 12 के अंदर रहने वाले स्थानीय लोग भी बाहर नहीं निकलेंगे. वहीं, इस वार्ड में आने वाले और जाने वाले लोगों पर वार्डवासी पूर्ण रूप से पैनी नजर बनाए हुए हैं. आने जाने वाले से मास्क पहनने तथा बिना वजह नहीं घूमने की सलाह दे रहे हैं.