बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनतेरस-दिवाली के मौके पर बाजारों में फिर लौटी रौनक, दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान - corona pandemic

बाजार में धनतेरस और दिवाली त्यौहार के चलते रौनक लौट आयी है. सुबह से ही बाजार में सामानों की खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे दिन बाजार में लोगों की भीड़ जमी रही.

gaya
धनतेरस के मौके पर बाजारों में खरीदारों का उमड़ा जनसैलाब

By

Published : Nov 13, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:11 PM IST

सासाराम:कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के बाद खरीदारों की बेरुखी से जूझ रहे बाजार धनतेरस और दिवाली के अवसर पर फिर से गुलजार नजर आए. लोगों ने धनतेरस के मौके पर दिल खोलकर खरीदारी की. रंग-बिरंगी झालरों से सजे जगमगाते बाजार में चमकते व्यापारियों के चेहरे और हर घर में दीपोत्सव पर्व की खुशियों की धूम दिखी.

बाजारों में लौटी रौनक

सासाराम जिला मुख्यालय सासाराम में धनतेरस के मौके पर बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने धनतेरस के मौके पर जमकर खरीदारी भी की. दीपावली से एक दिन पहले धनतेरस पर बाजारों में धन की बरसात हो रही है. कुछ ऐसा ही नजारा सासाराम शहर में भी देखने को मिला. जहां धर्मशाला रोड से लेकर गोला बाजार तक धनतेरस के मौके पर खरीदारी करने वालों की हुजूम उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने बर्तन की दुकानों से लेकर ज्वेलर्स की दुकानों पर जमकर खरीदारी की.

कोरोना के कारण बाजार में थी मंदी

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण पिछले कई महीनों से बाजार में जबरदस्त मंदी देखने को मिली है. चुनाव खत्म होते ही धनतेरस का पर्व होने के कारण बाजारों में रौनक बढ़ गई है. फुटपाथ दुकानदारों से लेकर बड़े-बड़े शोरूम में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. ऐसे में इस धनतेरस के मौके पर दुकानों पर धन की बरसात हो रही है.

बाजारों में भीड़ से दुकानदार परेशान

इस संबंध में बर्तन दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण बाजार में काफी मंदी है. पिछले साल धनतेरस के मौके पर इससे कई गुना ज्यादा बाजारों में खरीदारी की गई थी.

इस धनतेरस के मौके पर बाजारों में भीड़ तो है. लेकिन खरीदारी करने वाले कम है. ज़ाहिर है जितनी बाजारों में भीड़ देखी जा रही है उतनी खरीदारी नहीं हो रही है. ऐसे में दुकानदारों के लिए थोड़ा चिंता जरूर सता रहा है.

सोना का दाम बढ़ने से बाजारों में घटें खरीदार

एक आभूषण कारोबारी चंदन कुमार ने बताया कि सोना के रेट में काफी उछाल आने के बाद इसके खरीदार घटे हैं. धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी की काफी बिक्री होती थी. लेकिन अचानक सोना का दाम बढ़ने से बाजारों में सोना के खरीदार कम हो गए हैं. धनतेरस के मौके पर भी सोना और चांदी खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई है.

बहरहाल दुकानदार इस बात से खुश है कि लॉकडाउन के बाद धनतेरस के मौके पर बाजारों में रौनक बढ़ी है. इससे कारोबार में भी इजाफा हुआ है. जिससे दुकानदारों के चेहरे पर फिर से खुशी लौट रही है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details