रोहतासः जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को उमंग और उत्साह के साथ नए वर्ष का जश्न मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने जहां कई जगहों पर घूम-घूमकर आनंद उठाया तो वहीं जिले का शेरशाह मकबरा युवाओं की पहली पसंद बना. यहां दिन भर लोगों के पहुचंने का सिलसिला जारी रहा. नए वर्ष की मस्ती युवाओं के सिर चढ़कर बोलती रही. यहां पर लोगों ने पूरे जोश के साथ नए साल का स्वागत किया.
जश्न मनाने शेरशाह मकबरा पहुंचे लोग
भभुआ से आई एक पर्यटक ने बताया कि वो शेरशाह मकबरे पर साल के अंतिम दिन का जश्न मनाने आई हैं. उन्होंने मकबरे को खूबसूरत बताया और कहा कि यहां आने के बाद सुकून भरा पल महसूस होता है. वहीं, मकबरे का दीदार करने पहुंची एक और पर्यटक ने कहा कि शेरशाह का मकबरा देखने में खूबसूरत है, लेकिन इसे और भी विकसित करने की जरुरत है. यहां टिकट का शुल्क जितना लिया जाता है, उतनी सुविधाएं नहीं दी जाती हैं. ऐसे में अगर सुविधाएं दी जाएं तो इसे और खूबसूरत बनाया जा सकता है.