बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या से नाराज लोगों ने जमकर काटा बवाल, आगजनी कर किया सड़क जाम - रोहतास प्रेम प्रसंग मामला

Protest In Rohtas: प्रेम प्रसंग को लेकर रोहतास में युवक की हत्या कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम और आगजनी कर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में प्रेम प्रसंग में युवक हत्या
रोहतास में प्रेम प्रसंग में युवक हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 2:28 PM IST

देखें वीडियो

रोहतास:बिहार के रोहतास में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बधार से निरंजन बीघा के रहने वाले 19 वर्षीय युवक सनी का शव बरामद किया गया है. युवक की हत्या से आक्रोशित परिजन और लोगों ने लेकर जमकर बवाल किया. लोगों ने NH-2 C को जाम कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

युवक का शव बरामद: युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया जिसके बाद परिजनों को सूचना दी. हत्या की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजन सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे और डेड बॉडी के साथ एनएच 2 सी को जाम कर दिया, इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप: बताया जाता है कि युवक का एक छात्रा से प्रेम प्रसंग था, आशंका जताई जा रही है कि उस लड़की से मिलने के दौरान ही लड़की के परिजनों ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि अकोढ़ीगोला थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करने में आनाकानी की, जिस कारण उन्हें सड़क जाम करना पड़ा.

मृतक के भाई का बयान: इस बाबत मृतक के भाई लड्डू ने बताया कि 'मेरे भाई का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. 10 दिन पहले वह पढ़ाई करने दिल्ली था. तीन दिन पहले उसने अपनी भाभी से वीडियो कॉल पर बात भी की थी, लेकिन आज उसकी बॉडी मिली है. शायद लड़की वालों ने उसकी हत्या करदी'.

पुलिस ने परिजन के आरोप को बताया निराधार:वहीं इस मामले में केस दर्ज नहीं करने के आरोप को पुलिस ने निराधार बताया है. नगर थाना के एसआई दिवाकर कुमार ने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है, वहीं लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया जा रहा है. हत्या को लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

"परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोप निराधार है. अकोढ़ीगोला थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है. सड़क जाम को हटाया जा रहा है. मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी."- दिवाकर कुमार, एसआई

पढ़ें:जमुई में युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्रेम-प्रसंग का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details