बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में बोली जनता: लॉकडाउन नहीं.. नाइट कर्फ्यू पर CM नीतीश करें विचार, वरना दाने-दाने को हो जाएंगे मोहताज - etv bharat

सासाराम के लोग लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं. सभी का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को नाइट कर्फ्यू पर विचार करना चाहिए. लॉकडाउन से लोगों की जीविका पर असर पड़ेगा.

लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है सासाराम के लोग
लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है सासाराम के लोग

By

Published : Jan 4, 2022, 7:14 PM IST

रोहतास: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं. दरअसल पिछले तीन दिनों से लगातार बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस में इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना सहित विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े से सरकार को भी अब चिंता सताने लगी है. ऐसे में करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सासाराम के लोग लॉकडाउन के पक्ष में नहीं (People of Sasaram Not in Favour of Lockdown) हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन या पाबंदी? थोड़ी देर बाद CM नीतीश की CMG के साथ बड़ी बैठक

लोगों ने कहा कि सरकार अभी लॉकडाउन नहीं लगाएं, नाईट कर्फ्यू इसका बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि लॉकडाउन से सभी लोगों की जीविका पर असर पड़ेगा. सासाराम के लोगों का कहना है कि एहतियात जरूरी है, मास्क लगाना आवश्यक है. भीड़-भाड़ से बचा जाए एवं सामाजिक दूरी बरकरार रखने की आवश्यकता है. लोगों का कहना है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए बच्चों के स्कूल व कॉलेज को फिलहाल बंद करने की जरूरत है. लेकिन लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है.

लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है सासाराम के लोग

लोगों ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार को सख्त निर्णय लेने चाहिए. सरकारी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो. साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क की चेकिंग अभियान चलायी जाए. बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की भी जांच की जाए. बता दें कि सासाराम के विभिन्न चौक-चौराहों पर इसको लेकर चर्चा चल रही है. सभी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. लोगों की अब निगाह क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री के ऐलान पर टिकी है.

यह भी पढ़ें- बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details