बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: आजादी के बाद से प्रजापति समाज नहीं बना विधायक व सांसद- डॉ प्रमिला प्रजापति - सम्मान समारोह का आयोजन किया

जिले में प्रजापति समाज के लोगों ने एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान प्रजापति समाज के लोगों ने सत्ता में भागीदारी की मांग की. वहीं मुख्य अतिथि डॉ प्रमिला प्रजापति ने कहा कि आजादी के 74 वर्ष बीतने के बाद भी प्रजापति समाज का कोई भी व्यक्ति लोकसभा या विधानसभा में नहीं पहुंचा है.

people of prajapati community organized honor ceremony
सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Sep 24, 2020, 12:57 PM IST

रोहतास:जिले में प्रजापति समन्वय समिति के तत्वाधान में मॉडिहा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रजापति समाज के लोगों ने हुंकार भरते हुए सत्ता में भागीदारी की मांग की.
अभिनंदन समारोह आयोजन
दरअसल बिहार बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ प्रमिला कुमारी प्रजापति का अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया. इसमें अध्यक्ष समेत सभी आगंतुक अतिथियों को बुके और माला देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रजापति समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

सम्मान समारोह का आयोजन
सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांगइस मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रजापति समाज की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की. इसके साथ ही कहा कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में प्रजापति समाज की सत्ता में भागीदारी ज्यादा से ज्यादा मिलनी चाहिए, जिसके लिए वे लोग संघर्ष कर रहे हैं.
देखें रिपोर्ट.
आजादी के 74 साल बाद भी नहीं मिला अवसरइस समारोह की मुख्य अतिथि डॉ प्रमिला प्रजापति ने कहा कि आजादी के 74 वर्ष बीतने के बाद भी प्रजापति समाज का कोई भी व्यक्ति लोकसभा या विधानसभा में नहीं पहुंचा हैं. उन्होंने बताया कि कई वर्ष पहले स्वर्गीय हरीश पंडित को एक बार विधान परिषद में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला था.मुख्यमंत्री ने महिला का किया सम्मानडॉ प्रमिला प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनाकर प्रजापति समाज एक महिला का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. लेकिन आज भी समाज को और सशक्त करने की जरूरत है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष पिंटू गुरुजी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रजापति समाज को सता में भागीदारी पुर्ण रूप से मिलनी चाहिए, अन्यथा वे लोग किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details