बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काव नदी के पानी में उतरे ग्रामीण, पुल निर्माण के लिए किया प्रदर्शन

रोहतास (Rohtas) जिले के राजपुर के कुशधर गांव के लोगों ने काव नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. गांव के लोग नदी के पानी में उतरे और पुल बनाने की मांग की.

Demand for construction of a bridge on Kav river
काव नदी पर पुल निर्माण की मांग

By

Published : Jul 21, 2021, 10:18 PM IST

रोहतास: जिले के राजपुर प्रखंड (Rajpur Block) के कुशधर गांव के महादलित टोला के लोगों ने काव नदी पर पुल बनाने की मांग की. गांव के लोग काव नदी के पानी में उतरे और बैनर दिखाकर पुल बनाने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की.

यह भी पढ़ें-देश में सबसे अधिक इस साल बिहार में NH बनाने की तैयारी, 30 हजार लोगों को मिलेगा काम

पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सुअरा, कुशधर, बघैला, रोतवां, श्रीनगर टोला समेत क्षेत्र के दर्जन भर गांव के लोगों को जिला मुख्यालय और डिहरी अनुमंडल मुख्यालय आने-जाने में असुविधा हो रही है. नदी पर पुल नहीं होने से डिहरी राजपुर रोड पर जाने के लिए दस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.

ग्रामीणों ने कहा कि कुशधर-सुअरा गांव के लोगों की जमीन नदी के दोनों किनारे है. पुल नहीं होने के चलते बरसात के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार पुल बनवा देगी तो हमलोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव के दौरान 20 करोड़ के घोटाले का खुलासा, सामान की कीमत से ज्यादा दिया गया भाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details