रोहतास: सासाराम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने 9 बजते ही अपने घरों के बाहर दीए और मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस जैसे भयंकर संक्रमण से लड़ने का संकल्प लिया. इस दौरान सासाराम में अद्भुत नजारा देखने को मिला. जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद की गई.
रोहतास में दिखा अद्भुत नजारा, दीये जलाकर लोगों ने की कोरोना को हराने की कोशिश
रोहतास में पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने एकजुटता दिखाकर रात के 9 बजे दीये और मोमबत्ती जलाया. साथ ही कोरोना से लड़ने में देश का साथ दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रोहतास जिला में भी दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाया गया. इन 9 मिनट तक लोगों ने अपने-अपने घरों की बत्तियां बंद रखी. वहीं, जिले के बिक्रमगंज से एक तस्वीर कैद हुई है. जिसमें मोमबत्ती और दीये से 'कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा' देखा गया है. साथ ही नीचे 'द डिवाइन पबल्कि स्कूल' का नाम भी लिखा है. बता दें कि ये तस्वीर ड्रोन कैमरे से ली गई है.
दीपावली की तरह जगमगा उठा देश
बहरहाल जैसे ही नौ बजते ही लोग अपने घरों के बाहर आकर प्रधानमंत्री के आह्वान का खुलकर समर्थन किया. अपने घरों की लाइट ऑफ कर बालकनी में दीए और मोमबत्ती जलाने लगे. ऐसा मंजर शायद ही कभी देखने को मिला. जब पूरा देश आज दीपावली की तरह जगमग उठा था.