बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: नाले की सफाई से वार्डवासियों ने ली राहत की सांस

रोहतास जिले के नासरीगंज वार्ड 8 स्थित यादव टोला में वार्ड पार्षद किरण कुमारी के अथक प्रयास से 10 सालों से जाम पड़े नाले की उड़ाही होने से नगरवासियों ने राहत की सांस ली है.

Rohtas
Rohtas

By

Published : Jan 12, 2021, 10:57 PM IST

रोहतास:नगरवासियों ने बताया कि पिछले दस सालों से उक्त नाले की सफाई नहीं होने के कारण नगर के उक्त वार्ड के मुख्य नाले के पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाने से नाली का पानी सड़क पर बहने लगता था. जिससे वार्डवासियों को परेशानी हो रही थी. वार्ड पार्षद की पहल से नगर पंचायत द्वारा उक्त नाले की उड़ाही होने से पहले होने वाली परेशानी से राहत मिली है.

वार्ड पार्षद ने बताया कि उक्त नाला पिछले एक दशक से भरा हुआ था. इसका मुख्य कारण पीडब्लूडी द्वारा निर्मित नाले पर दस-दस फिट के स्लैब से ढक दिया था, जिससे सफाई कर्मी को साफ करने में असुविधा हो रही थी. बोर्ड में कई बार उक्त नाले की उड़ाही की वार्डवासियों की जटिल समस्या का मुद्दा उठाया गया. जिसके फलस्वरूप उक्त नाले की जेसीबी लगाकर उड़ाही कराई जा रही है.

नाले की सफाई से वार्डवासियों को नाले के जाम से हो रही असुविधा से राहत मिली है. वहीं, समाज सेवी सह भाजपा नेता चन्द्रकान्त कुमार मुन्ना ने बताया कि नाले की उड़ाही से वार्ड वासियों की वर्षो से चली आ रही समस्या का समाधान हुआ है. मौके पर बड़ी संख्या में उक्त वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details